समाचार

भव्य शोभायात्रा के साथ युवाचार्यश्री एवं साधू साध्वियों का मेवाड़ संघ के तत्वावधान मे ओसवाल बगीचा मे हुआ मंगलप्रवेश

धर्म की महिमा को बढ़ाता है संयम पथ युवाचार्य महेंद्रऋषिजी


मुंबई (आनंद महक न्यूज नेटवर्क)श्रमणसंघीय युवाचार्य महेंद्रऋषिजी और 36 साधू -साध्वियों का मेवाड़ संघ के तत्वावधान मे भव्य विशाल शोभा यात्रा के साथ ओसवाल बगीचा मे मंगल प्रवेश हुआ। मंगलवार को युवाचार्य महेंद्रऋषिजी ने मुमुक्षु जिनेशा बाफना के संयम के पथ पर अग्रसर होने की मंगलकामनाएं देते हुये मेवाड़ संघ के अद्वितीय दीक्षा आयोजन की अनुमोदना करते हुये धर्मसभा मे कहा की मेवाड़ संघ का वह प्रेम और भक्ति से ओतप्रोत आयोजन न केवल धर्म की महिमा को बढ़ाने वाला है, बल्कि यह समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है और धर्म के प्रति आस्था को और सुदृढ़ करता है ओर संघ की एकता को मजबूत बनाता है। युवाचार्य प्रवर ने विशेष रूप से मुमुक्षु जिनेशा बाफना के जिनशासन पथ पर बढ़ते हुए भाव और भक्ति की सराहना करते हुये कहा आपकी भक्ति और निष्ठा न केवल संघ के लिए प्रेरणा है,बल्कि जिनशान का गौरव भी बढ़ाएगा मालवा प्रवर्तक प्रकाश मुनिजी ने कहा संयमी के पुरुषार्थ की अनुमोदना करना व्यक्ति के अपने जीवन के उच्चतम लक्ष्य, अर्थात पुण्य की प्राप्ति करता है। महाराष्ट्र प्रवर्तिनी प्रतिभाजी, आयबिल अराधिका प्रफुल्लाजी ने कहां की युवाचार्यश्रीजी के सानिध्य में दीक्षा प्राप्त करना जिनेशा बापना के लिए परम् सौभाग्य की बात है। यह केवल पुण्य के उदय से ही संभव हुआ है।उपप्रवर्तिनी सुमनप्रभाजी, साध्वी उदिताजी ने शुभ प्रसंग पर कहा कि समय की महत्ता को समझने और उसका सदुपयोग करने वाला व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है, जबकि आलस्य या समय को व्यर्थ गंवाने वाला अवसर खो देता है। धर्मसभा से पूर्व मुम्बई मेवाड़ संघ के उपप्रमुख किशनलाल परमार, लादूलाल बाफना सुंदरलाल लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़, अध्यक्ष भैरूलाल लोढ़ा, महामंत्री प्रकाश नाहर कोषाध्यक्ष फुलचंद नाहर, नरेश लोढ़ा सुंदरलाल सांखला, प्रकाश मादरेचा, भायंदर संघ के अध्यक्ष तेजप्रकाश मेहता, सम्पत पामेचा, धर्मेश सुराणा, भगवती लाल कोटिफोड़ा, महावीर मादरेचा, संजय वागरेचा, अजित बोकड़िया, उमराव सिंह ओस्तवाल मेवाड़ महिला मंडल की अध्यक्षा कंचन सिघंवी लीला खरवड़, लीला सांखला पदाधिकारियों के अलावा मुम्बई के 34 ही उप संघोऔर श्रावक संघ, नवयुवक मंडल महिला मंडल, कन्या मंडल के अध्यक्ष मंत्री श्रावक-श्राविकाओं ने श्रध्दां भक्ति से ओतप्रोत होकर उत्साह के साथ श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्रऋषिजी, मालवा प्रवर्तक प्रकाशमुनिजी ओर महासती चंदनबालाजी, उपप्रवर्तिनी चंदनबालाजी, उपप्रवर्तिनी सुमनप्रभाजी, उपप्रवर्तिनी दिव्यज्योतिजी ओजस्वी वक्ता अर्चनाजी, साध्वी सुयशाजी, महासती कमलेशजी, साध्वी विश्वासजी आदि सहित 36 साधू साध्वीयो का अम्बेश भवन से भव्य शोभायात्रा के साथ ओसवाल बगीचा मे मंगल प्रवेश करवाया ओर महाराष्ट्र प्रवर्तिनी प्रतिभाजी, महासती प्रफुला, मुमुक्षा जिनेशा बाफना और उमराव सिंह ओस्तवाल ने युवाचार्यश्री ओर सभी साधू-साध्वीयो की अगवानी करते हुये अभिनन्दन किया। बुधवार को भायंदर ओसवाल बगीचा में आयोजित दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम में मुमुक्षा जिनेशा बाफना के कुमुकुम की रस्म अदा की जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button