समाचार

नवदीक्षित श्री महकऋषिजी की बड़ी दीक्षा

पंच महाव्रतों के संकल्प के साथ हुआ मुनि जीवन में प्रवेश


लोनावाला (आनंद महक न्यूज नेटवर्क)श्रमण संघीय युवाचार्य भगवंत श्री महेंद्र ऋषि जी म.सा. की निश्राय में, लोनावला श्री संघ के तत्वावधान में नवदीक्षित श्री महक ऋषि जी म.सा. ने बड़ी दीक्षा ग्रहण कर पंच महाव्रतों के साथ मुनि जीवन में प्रवेश किया। इस पावन अवसर पर युवाचार्यश्री जी, मालवा प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी, उपप्रवर्तक श्री अक्षय ऋषि जी,म. बरसादाता श्री गौतमुनि जी आदि संतों के साथ साध्वीवृंद में विदुषी महासती श्री सम्यक दर्शना जी म., उपप्रवर्तिनी श्री चंदनबाला जी म., तेलातप आराधिका श्री चंदनबाला जी म., उपप्रवर्तिनी श्री सुमनप्रभा जी म., उपप्रवर्तिनी श्री दिव्यज्योति जी म., सरलमना श्री ज्ञानप्रभा जी म., ओजस्वी वक्ता श्री अर्चना जी म., श्रमणीरत्ना श्री सुयशा जी म., महासाध्वी श्री कमलेश जी म., महासाध्वी अनन्त ज्योति जी म., आयंबिल आराधिका श्री सफल दर्शना जी म. आदि सभी गुरु भगवंत उपस्थित थे।

गुरु भगवंतों ने नवदीक्षित श्री महक ऋषि जी को संयम का महत्व समझाया, कषायों से मुक्त होकर शाश्वत सुख के मार्ग पर चलने का आह्वान किया और गुरु आज्ञा का पालन करते हुए जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी।इस दौरान बड़ी दीक्षा में पधारे अतिथियों और लोनावला श्री संघ के सभी सदस्यों ने नवदीक्षित श्री महक ऋषि जी म.सा. को शुभकामनाएं और बधाइयां दीं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button