जिनेशा बाफना ने ग्रहस्थ जीवन त्याग कर साध्वी परिज्ञाश्री ने के रूप में युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी से ग्रहण की संयम दीक्षा ..

मुंबई (आनंद महक न्यूज नेटवर्क)मेवाड़ संघ मुम्बई के तत्वावधान में दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम में जिनेशा बाफना ने ग्रहस्थ जीवन त्यागकर साध्वी परिज्ञाश्री ने के रूप में युवाचार्य महेंद्र ऋषिजी से ग्रहण की संयम दीक्षा। सोमवार को एस. के ग्राउंड मिरारोड़ भायंदर मे श्रमणसंघीय युवाचार्य महेंद्रऋषिजी महाराज मालवा प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी अजमराय निमड़ी सम्रदांय के डॉ. निरजंन मुनि, महाराष्ट्र प्रवर्तिनी प्रतिभाजी, आंयबिल तप अराधिका प्रफूलाजी महासती चंदनबालाजी उपप्रवर्तिनी चंदनबालाजी, उपप्रवर्तिनी सुमनप्रभाजी, उपप्रवर्तिनी दिव्यज्योति जी, सरलमना ज्ञानप्रभाजी, ओजस्वी वक्ता अर्चनाजी, महासती – सुयशाजी, साध्वी मुक्तिप्रभाजी साध्वी वंदना जी महासती कमलेश जी, साध्वी विनयप्रभाजी, साध्वी सौरभसुधाजी आदि सहित 65 साधु साध्वीयो माता पिता ओर हजारों श्रद्धालुओं से सामूहिक रुप से क्षमायाचना करते हुए दीक्षा ग्रहण की। युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी महाराज ने मुमुक्षु जिनेशा बाफना को दीक्षा पाठ देतें हुते कहां कि तुम सौभाग्यशाली हो, जो तुम्हें जिनशासन की सेवा का यह अमूल्य अवसर प्राप्त हुआ है। अब तुम्हारा दायित्व है कि तुम अनुशासन, मर्यादा और गुरु आज्ञा का पूर्ण रूप से पालन करो। अपने आचरण और सेवा से समाज का गौरव बढ़ाने का प्रयास करो और जिनशासन के प्रति अपनी समर्पित भावना को सदैव बनाए रखना। उन्होंने आगे कहा गुरुणीजी के बताए धर्म के मार्ग पर चलना तुम्हारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संयम का मार्ग कठिन है, लेकिन यही आत्मा की उन्नति और मोक्ष की ओर अग्रसर होने का सबसे सुंदर और शुद्ध मार्ग है जिसके द्वारा तुम समाज को धर्म की राह दिखाकर मानव भव सार्थक एवं आत्मा को संसार सागर के बंधनों से मुक्ति दिला पाओगे। दीक्षा पूर्व दीक्षार्थी बहन ने संसारिक भौतिक वस्तुओं का त्यागकर स्वेत वस्त्र ओर मुंहपति धारण की। इस अवसर पर माता पिता ओर मेवाड़ संघ मुम्बई के संरक्षक चतरलाल लोढ़ा शांतिलाल राठौड़, इन्द्रमल वडाला, हरकलाल लोढ़ा आदि। अखिल भारतीय राष्ट्रीय जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन, राष्ट्रीय महामंत्री अमितराय जैन, चैयरमेन नरेश बोहरा कार्याध्यक्ष जसवंत जैन, कोषाध्यक्ष विनय जैन राष्ट्रीय युवाध्यक्ष विपुल जैन राष्ट्रीय महिला जैन की अध्यक्षा संतोष महामंत्री रीचा जैन महिला चेयरमैन अनामिका तलेसरा आदि अतिथियों और पदाधिकारियों ने जिनेशा वाफना को कुमकुम तिलक लगाकर अभिनन्दन किया ओर जयकारो का जयघोष साथ संयम की अनुमोदना की।स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महामंत्री अमित राय जैन ने मेवाड़ संघ को बधाई दी दीक्षार्थी बहन के दिक्षा की अनुमोदना की आचार्य शिवमुनि जी महाराज के 40 वें वर्षीतप अक्षय तृतीया पारणा के उपलक्ष में युवाचार्य भगवन की प्रेरणा से 1008 वर्षीतप की तपस्या का आवाहन किया।