युवाचार्य महेन्द्र ऋषिजी के सानिध्य मे भव्य दीक्षा महोत्सव
भीलवाड़ा शांति भवन श्रीसंघ ने की चातुर्मास विनती

भीलवाड़ा -(आनंद महक न्यूज नेटवर्क)श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांति भवन भोपालगंज के संक्षरक नवरतमल बम्ब, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चीपड़, समाजसेवी मदनलाल चौरड़िया, कंवरलाल सूरिया, महामंत्री नवरतमल भलावत, महेन्द्र छाजेड, राजेंद्रसिंह सुराणा, प्रकाश चौरड़िया, पुखराज धमाणी सहित अन्य गणमान्य सदस्यों और पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के पुणे के समीप वड़गांव में श्रमण संघीय युवाचार्य महेन्द्र ऋषिजी के सानिध्य मे भव्य दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम में शांति भवन भोपालगंज श्रीसंघ ने चातुर्मास विनती का निवेदन करते हुये युवाचार्यश्री से कहा कि आपके भीलवाड़ा चातुर्मास के आयोजन से न केवल समाज के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से समाज को नई दिशा मिलने साथ जैन धर्मावलंबियों के लिए आध्यात्मिक जागरण का एक महत्वपूर्ण अवसर बनेगा। युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी भीलवाड़ा श्रीसंघ की विनती पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुये श्रीसंघ के पदाधारियों के समर्पण की सराहना करते हुये उचित समय पर वर्ष 2026 का चातुर्मास घोषित करने का आश्वासन दिया।