भव्य जुलूस के साथ हुआ, युवाचार्यश्री और साधु साध्वीयो का पनवेल में मंगलप्रवेश…

मंगलवार 25फरवरी पनवेल (आंनद महक न्यूज नेटवर्क)श्रमणसंघीय युवाचार्य भगवंत महेंद्र ऋषि जी म.सा.,मालवा प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी ओर तेलातप अराधिका चंदन बाला जी,उपप्रवर्तिनी चंदनबालाजी,उप प्रवर्तिनी दिव्यज्योति जी,महासती ज्ञानप्रभा जी,प्रखर वक्ता अर्चनाजी, श्रमणी गौरव सुयशा जी आदि साधु साध्वीवृंद का मंगलवार को भव्य जुलुस के साथ मंगलवार 25 फरवरी को पनवेल के साधना सदन मे मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान पनवेल श्रीसंघ , मेवाड़ उपसंघ,के साथ मेवाड़ संघ,मूर्तिपूजक संघ, तेरापंथ संघ,कच्छी गुजराती संघ,कामोठा संघ,कलंबोली,खारघर,वाशी,डोंबिवली,वडगांव,मुंबई आदि क्षेत्रो के 34 श्रीसंघो के साथ मेवाड़ नवयुवक मंडल,नवकार युवा मंडल,मेवाड़ महिला मंडल,प्रेरणा महिला मंडल के साथ मेवाड़ उपसंघ के सभी कार्यकर्ताओ और सैकड़ों भाई -बहनों ने गुरूभगवंतो की अगवानी करते हुये जयघोष के साथ अभिनंदन किया गया।