अनुदानित महाविद्यालय प्रबंधन समिति के संस्थापक सचिव बने डॉ. अमित राय जैन
शासन, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र के बीच समन्वय स्थापित करेगी समिति

बड़ौत (आनंद महक न्यूज नेटवर्क )। उत्तर प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र से जुड़े प्रतिनिधियों का एक प्रदेश स्तरीय संगठन बनाए जाने के लिए कल मेरठ कॉलेज मेरठ में अनौपचारिक रूप से 9 सदस्यों की समिति की बैठक संपन्न हुई ! मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग को प्रस्तुत समिति का अध्यक्ष एवं जैन स्थानकवासी गर्ल्स डिग्री कॉलेज बड़ौत के सचिव डॉ अमित राय जैन को सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय समिति के गठन विस्तार एवं उद्देश्यों पर अपनी विचार रखें। सभी सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण संगठन के शीघ्र ही कार्यान्वयन हेतु प्रयासों में तेजी लाने हेतु सुझाव दिए। नवनियुक्त संस्थापक अध्यक्ष विवेक गर्ग ने कहा कि मुझे आशा है कि शीघ्र ही हम अन्य जनपदों के महाविद्यालयों को भी इस महत्वपूर्ण संगठन से जोड़कर विधिसम्मत रूप से अपने कार्यों को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। नवनियुक्त सचिव डॉ अमित राय जैन ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अनुदानित महाविद्यालय से अलग अन्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों को भी इस संगठन से जोड़ने के लिए आप सभी लोग अपने अपने स्तर पर प्रयास करें। डीएन कॉलेज के सचिव अजय अग्रवाल, एसएसवी कॉलेज हापुड के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, डिएवि कॉलेज बुलंदशहर के अरुण गर्ग, मनोहर लाल कॉलेज के दिनेश सिंघल, मिहिर भोज कॉलेज नोएडा के वेदपाल भाटी, जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत के वीरेंद्र पाल सिंह, एलआर कॉलेज साहिबाबाद के योगेंद्र नाथ शर्मा अनौपचारिक एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया !