वडगांव से नवदीक्षित महक ऋषि जी का युवाचार्यश्री के साथ भव्य प्रथम विहार, साते गांव में हुआ स्वागत..
वडगांव मावल( संवाददाता)श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्रऋषिजी महाराज के सुशिष्य, नवदीक्षित महकऋषिजी और सभी साधु साध्वी मंडल का दीक्षा समारोह के बाद शनिवार को वडगांव मावल से साते गांव तक प्रथम विहार अत्यंत भव्य और श्रद्धा से परिपूर्ण रहा। इस ऐतिहासिक अवसर पर युवाचार्य महेंद्रऋषिजी, प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी, उपप्रवर्तक अक्षयऋषि जी,बरसादाता गौतम मुनिजी सहित समस्त साधु-साध्वी मंडल का साते गांव मे निर्माणाधीन आनन्द आशिष धाम बनाने वाले पोपटलाल नाहर, मदनलाल कांकरिया और जैन अल्पसंख्यक विकास आर्थिक महामंडल के ललित गांधी ने सभी गुरूभगवंतो की अगवानी करते हुये स्वागत किया। इस दौरान युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी महाराज, प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी, उपप्रवर्तक अक्षय ऋषि जी तथा साध्वीमंडल ने अपने व्यक्त करतें हुयें कहा कि आनंद आशीष धाम संतों के ठहरने के लिए उपयुक्त और कल्याणकारी सिद्ध होगा। यह स्थल धर्म और साधना के लिए आदर्श स्थान बनेगा। यह धाम संतों और समाज के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। यहां साधना और धर्म ध्यान से न केवल आत्मिक शांति प्राप्त होगी, बल्कि समाज में धर्म का प्रसार भी बढ़ेगा।