केसर छांटना में रंगा वडगांव मावल, मुमुक्षु शिवम बाफना की जैन भगवती दीक्षा आज

शुक्रवार,
(संवाददाता) वडगांव मावल, 13फरवरी। आध्यात्मिकता और भक्ति की गंगा और केसर के रंग मे रंगया मुमुक्षु शिवम संदीपजी बाफना के केसर छांटना की रस्म में वडगांव मावल (पुना)। शुक्रवार को श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्रऋषिजी , मालवा प्रवर्तक प्रकाश मुनि, उपप्रवर्तक अक्षय ऋषि, बरसादाता गौतम मुनि सहित सैकड़ों साधु साध्वीयो और हजारों श्रावक – श्राविकाओ को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर होकर केसर का छांटना किया। इस दौरान श्रमणसंघीय युवाचार्य महेंद्रऋषिजी ने मुमुक्षु शिवम संदीप बाफना को आर्शीवाद देते हुये कहां कि जिनशान की सेवा और गुरु के चरणों मे समर्पित होने की यह रस्म समाज को नई दिशा प्रदान करेगी। प्रवर्तक प्रकाश मुनि ने कहा की केसर का महत्त्व न केवल आध्यात्मिक स्तर पर, बल्कि सामाजिक समरसता और सकारात्मक बदलाव का संदेश देता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर एकता केसूत्र में बांधता है। अनुष्ठान आराधिका कुमुदलता, प्रखरवक्ता अर्जना., साध्वी अनन्त ज्योति आदि ने कहा की आधुनिक समाज में केसर के रंग के महत्व को समझते हुए, यह आवश्यक है कि हम अपनी परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हुए आत्म विकास की ओर निरंतर कदम बढ़ाएगे तभी हम अपनी आत्मा का संसार से कल्याण करवा पाएंगे। केसर छाटना के पूर्व दिक्षार्थी शिवम बापना भव्य वरघोड़ा निकाला गया जिसमे जैन समाज और वड़गांव के भाई – बहनों के साथ देशभर से आये सैकड़ों जैन श्रावक श्राविकाओं ने वरघोड़े मे भाग लेतें हुए शिवम संदीप बाफना का स्वागत किया । हितेंद्र ऋषि महाराज ने बताया कि शुक्रवार प्रातः 08-45 बजे शिवम संदीप बाफना को वड़गांव मावल (पुना )में भव्य समारोह और हजारों श्रद्धालुओं की जनभेदनी में श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्र ऋषि 100 से अधिक साधु साध्वीयो के सानिध्य मे दीक्षा प्रदान करेंगे।