आल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

नई दिल्ली। श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन समाज की शीर्ष संस्था जैन कॉन्फ्रेंस का विधिवत् चयन या चुनाव प्रति दो वर्ष में होता है। इस बार उत्तर भारत के समाजसेवियों का क्रम होने से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अतुलजी जैन निर्वाचित हुए। 9 फरवरी 2025 को आयोजित एकभव्य समारोह में उनका एवं उनकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति तथा सभी प्रांतीय अध्यक्षों का, युवा एवं महिला शाखा का शपथ ग्रहण समारोह जनपथ स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में इस सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जसवंत जैन, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अमितराय जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनय कुमार जैन, प्रतिष्ठित समाजसेवी सुभाष ओसवाल जैन तथा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष संतोष जैन, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विपुल जैन के साथ अनेक योजनाओं एवं समिति के पदाधिकारियों ने क्रमवारअपने पद की शपथ ली। इस अवसर पर अल्पसंख्यक योजना आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया केन्द्रीय पर्यवेक्षक भाजपा, जैन समाज के गौरव विशिष्ट महानुभावों में कमल कुमार जैन इन्कम टैक्स कमिश्नर नई दिल्ली, डॉ. सुधीर कुमार जैन सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिल्ली हाईकोर्ट, सुखराज सेठिया जैन अध्यक्ष तेरापंथी सभा, दिल्ली, प्रतिष्ठित समाजसेवी ललित नाहटा जैन – दिल्ली, डॉ. नगेश जैन चिकित्सा निदेशक भ. महावीर सुपर स्पैशियलिटी हास्पिटल दिल्ली तथा पूरे देश से बड़ी संख्या में संस्था से जुडे समाजसेवियों की उपस्थिति रही।